बिल्लो रानी के चाहने वाले तो बहुत हैं, पर खुद बिल्लो रानी यानि बिपाशा बसु का कहना है कि प्यार जब होना होगा, हो जाएगा. वे प्यार के मामले में बेबस हैं. उन्होंने कहा है कि वे अपने प्यार को नहीं ढूंढेंगी, उनका प्यार खुद उन्हें ढूंढ लेगा. बिल्लो अब उनके लिए नई डीवीडी लेकर आ रही हैं, जो जिम नहीं जाना चाहते और फिट भी रहना चाहते हैं.