राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में तितलियों की सबसे ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. बायोडायवर्सिटी वापस आने की वजह से यहां पर तितलियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बायोडायवर्सिटी पार्क में तितलियों के महत्व पर हमारे संवाददाता सिद्धार्थ ने तितलियों पर काम कर रही वैज्ञानिक आयशा सुल्ताना से खास बातचीत की. देखिए पूरा वीडियो....
Why are Butterflies important for good Environment and human life.