राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर सभी की नज़रें बिहार के महागठबंधन पर टिक गई हैं. पहले कहा जा रहा था कि नीतीश राष्ट्रपति चुनाव के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. शाम की मीटिंग से पहले लालू प्रसाद यादव ने भी बुधवार दोपहर अपने सभी 80 विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में तय हुआ कि पुराने स्टैंड पर पार्टी कायम रहेगी. पिछली मीटिंग में आरजेडी ने तेजस्वी के इस्तीफे से साफ इंकार कर दिया था.