दलितों की शादी में 'बैंड-बाजा-बारात' नहीं बजने दिया जाता. यूपी के फिरोजाबाद में ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां कुछ गुंडो ने एक दलित की बारात सिर्फ इसलिए रोक दी क्योंकि उसमें बैंड-बाजा भी शामिल किया गया था.