बालाघाट में किचन से लेकर टी टेबल तक एक ही मुद्दा छाया हुआ है कि क्या इलाके के विधायक और राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को चौथी बार मतदाता आखिर किस मुद्दे पर वोट दें. ऐसी ही एक चाय की महफिल में आजतक के रिपोर्टर सुनील नामदेव ने जाना कि नक्सली क्षेत्र बालाघाट के चुनावी दंगल में बिसेन जीतेंगे या फिर उनके विरोधी.
In Balaghat, there is only one issue from the kitchen to the tea table, whether voters of the locality and state agriculture minister Gaurishankar Bisen voted for the fourth time voters.