अयोध्या में बरसों से रामलला एक टेंट में रह रहे हैं, मगर अब संत महंत मांग करने लगे हैं कि जबतक भव्य राम मंदिर नहीं बन जाता तबतक रामलला को टेंट से निकालकर उनके लिए एक अस्थाई मंदिर बना दिया जाए. संतों ने तो राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख भी बता दी है. देखें ये खास एपिसोड.