कोलकाता में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के घर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया है. यहां उनके माता-पिता रहते हैं. बाबुल सुप्रियो ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि टीएमसी गुड़ों ने मेरे अपार्टमेंट के गेट को तोड़ने की कोशिश की. यहां मेरे माता-पिता रहते हैं. नारेबाजी हो रही है. ये शर्म की बात है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया.