अमित शाह बीजेपी के वे चाणक्य जिनकी चतुर चालों ने न सिर्फ पार्टी को उत्तर प्रदेश में नई जिंदगी दी, बल्कि ऐसी शानदार कामयाबी दिलवाई जिसकी आंधी में बाकी पार्टियों के शामियाने उखड़ गए. अब अमित शाह को बीजेपी नई और अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है. सूत्रों की मानें तो बुधवार दोपहर बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर अमित शाह की ताजपोशी हो जाएगी.