अमर सिंह पर समाजवादी पार्टी तो मुलायम पड़ गई, लेकिन अमर अपने रुख से टस से मस नहीं हो रहे. मुलायम ने उम्मीद जताई थी कि अमर मान जाएंगे, लेकिन अमर ने आज तक से बातचीत में कहा कि वो इस्तीफा वापस नहीं लेंगे.