गोवा में पर्रिकर सत्ता पर बैठ गए हैं तो वहीं यूपी में सत्ता से दूर हुई समाजवादी पार्टी अपनी हार पर माथापच्ची कर रही है. उत्तरप्रदेश में करारी हार के बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अखिलेश यादव ने की. अखिलेश.. आजम और शिवपाल के अलावा राम गोविन्द चौधरी भी बैठक में आए थे.इस बैठक में भी अखिलेश और शिवपाल में दूरी बनी रही. बाद में दोनों को पास बिठाया गया लेकिन बातचीत नहीं हुई. बताया ये भी जा रहा है कि चुनाव जीतने वाले 47 विधायकों में से कई अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और वो बैठक में ही रो पड़े. इस बैठक में मुलायम सिंह यादव को बतौर संरक्षक बुलाया गया था लेकिन मुलायम बैठक में जाने के बदले दिल्ली आ गए.