तेलंगाना का बनना तय होते देख विदर्भ के नेता भी सक्रिय हो गए हैं. महाराष्ट्र से अलग विदर्भ को राज्य बनाने की मांग पर कांग्रेस और बीजेपी एक दिख रही हैं. जबकि बीजेपी की सहयोगी शिवसेना को विदर्भ का अलग राज्य बनना किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है.