आम आदमी पार्टी ने अगली लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी सांसद भगवंत मान ने कहा है कि मौजूदा राजनीति में आप पंजाब की राजनीति में दूसरी बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में आप कांग्रेस को जोरदार टक्कर देगी. भगवंत मान ने कहा कि अकाली दल तो इस बार टक्कर में ही नही हैं. भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए. आप सांसद ने कहा कि अगर महागठबंधन बनता है तो उसका हिस्सा आप को होना चाहिए और कांग्रेस को भी. 1984 सिख दंगों पर उन्होंने कहा कि इस मामले में राजीव गांधी पर कोई आरोप नहीं है.
Aam aadmi party is planning to fight upcoming Lok sabha election 2019 with full power. AAP MP from Punjab Bhagwant mann said that in current political scenario AAP is second most powerful party in Punjab leaving the Shiromani Akali dal at third position. He said advocated forming an alliance of opposition parties to oust BJP from power.