2012 में दिल्ली में हुए निर्भया मर्डर और गैंगरेप कांड ने पूरे देश को झकझोर रख दिया था. पर आज 20 मार्च सुबह 5:30 बजे दोषी विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी देकर निर्भया को इंसाफ दिलाया गया. इंसाफ का पहिया धीरे-धीरे घुमा पर आजतक ने पिछले सात साल और तीन महीनों से देश के हर कोने में लोगों के सीने तक निर्भया का दर्द पहुंचाया. देखें वीडियो.