पटना से मुंबई जा रहे करीब 80 विमान यात्रियों की पहले जान अटकी और फिर बीच रास्ते में लटक गई यात्रा. ये यात्री किंगफिशर की फ्लाइट से जा रहे थे, जिससे रांची में लैंडिंग से पहले एक पक्षी टकरा गया.