भ्रष्टाचार और अधिकारियों के कथित बेजा दबाव से तंग उत्तर प्रदेश के डीआईजी फायर सर्विस देवेंद दत्त मिश्र ने खुली बगावत कर दी. फायर विभाग के डीआईजी देवेन्द्र दत्त मिश्रा ने शुक्रवार की रात को मायावती सरकार पर बडे आधार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.