आज रालेगण सिद्धि में होगी ग्रामसभा, गांववालों के साथ मिलकर अन्ना खींचेंगे अगले आंदोलन के लिए पूरा खाका. अरविंद केजरीवाल आज पहुंच रहे हैं रालेगण सिद्धि, अन्ना को देंगे पूरे आंदोलन की तैयारियों की जानकारी. मुंबई के एमएआरडीए ग्राउंड में अनशन की तैयारी शुरू, अन्ना के लिए बनेगा अलग मंच, परफॉर्मेंस के लिए भी बनेगा मंच.