तेरह जुलाई 2011. यानी ठीक एक हफ्ता पहले. बुधवार की शाम मुंबई के ओपेरा हाउस इलाके में स्थित डायमंड मार्केट में हमेशा की तरह रौनक थी. शाम का वक्त था लिहाजा बाजार में कारोबारियों और ग्राहकों की भीड़ बहुत ज्यादा थी. इस खतरे से बेखकर की मौत का खतरा दबे पांव उनकी तरफ बढ़ रहा है, लोग अपने कामों में व्यस्त थे. घड़ी में जैसे ही शाम के छह चौवन का वक्त हुआ, एक जोरदार धमाके से ओपेरा हाउस का डायमंड बाजार हिल गया.