एक ऐसी खबर से जो हर हिंदुस्तानी को झकझोर कर रख देगी. तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं और कहानी उससे भी ज्यादा परेशान करने वाली. 15 अगस्त को जब पूरा देश जश्न-ए-आज़ादी मना रहा था तब एक स्कूल टीचर को तिरंगा फहराने के जुर्म में गोली मार दी गई. लाश पूरे 36 घंटे तक स्कूल में ही पड़ी रही, मगर ना पुलिस आई ना डाक्टर, ना एंबुलेंस.