scorecardresearch
 
Advertisement

सूरज बना रहा है धरती को टारगेट!

सूरज बना रहा है धरती को टारगेट!

वैज्ञानिकों ने दो दिनों पहले सूरज की सतह पर एक सनस्पॉट देखा. वो सनस्पॉट धरती की सतह से 25 गुना बड़ा था. जब भी सनस्पॉट बनता है सूरज से उठती है चुंबकीय आंधियां. जो धरती की ओर बढ़ती हैं और इंसानी सभ्यता को ठप करने की ताकत रखती हैं. वैज्ञानिकों को डर है कि आने वाले दिनों में सूरज से उठने वाले कई आंधियां धरती पर पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement