जनता एक नुमाइंदे ने अपनी करतूत से एक बार फिर देश को शर्मसार किया. मामला दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन का है, जहां टीआरएस विधायक हरीश राव ने मामूली-सी बात पर वहां के एक कर्मचारी की जमकर धुनाई कर दी. राव को इतना भी ख्याल नहीं रहा कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा है.