एक स्कूल बस के पणजी से 30 किलोमीटर दूर अल्डोना गांव के पास काल्वी नदी में गिर जाने से छह बच्चों सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि बस चालक के नियंत्रण खो बैठने से बस काल्वी नदी में गिर गई और उसमें सवार कई बच्चे लापता बताये जा रहे हैं.