क्या अलक़ायदा के तार दिल्ली से भी जुड़े हुए हैं. विकिलीक्स के ताज़ा ख़ुलासे में कहा गया है कि अल क़ायदा से जुड़े आतंकियों को दिल्ली में मौजूद एक संगठन ज़रूरी मदद मुहैया कराता रहा. उस संगठन का नाम है तबलीग़ी जमात.