बहुत कम लोगों को पता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा का भारत से बहुत पुराना नाता है. राष्ट्रपति ओबामा की मां 1983 से 1988 के बीच कई बार भारत आयीं और यहां रहीं भी. ओबामा ने अपनी किताब ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर-अ स्टोरी ऑफ रेस एंड इनहेरीटेंस में इसका खासतौर पर जिक्र भी किया है.