कांशीराम की बरसी के मौके पर माया सरकार ने आज यूपी में करीब 6 हजार करोड़ की योजनाओं का एलान किया. लखनऊ में हुए समारोह में मायावती ने 483 योजनाओं की शुरुआत की. चुनावी साल में माया सरकार का पिटारा खुलने से राज्य में सियासत गरमा गई है. मई 2012 में यूपी विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है और हर पार्टी अभी से चुनावी तैयारी में जुट गई है.