इंडिया टुडे के संपादक एम जे अकबर की पुस्तक 'टिंडरबॉक्स: द पास्ट एंड फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान' का मंगलवार को विमोचन हुआ. भारत और पाकिस्तान की आवाम में ज्यादा फर्क नहीं है. लेकिन जिस तरह से पड़ोसी का जन्म हुआ और वक्त का पहिया जिस तरीके से वहां घूमा, आज दोनों मुल्कों की छवि में जमीन-आसमान का फर्क है. पाकिस्तान आखिर कैसे सुलगते सवालों से घिर गया. एमजे अकबर की नई किताब में इसी की पड़ताल है.