गुजरात के सूरत जिले के वरेली गांव में पिछले दो महीनों से आदमखोर का आतंक है. चार लोगों का वो शिकार कर चुका है.इस आदमखोर को पकड़ने के लिए गांव आई चार शूटरों की टीम. और इसी टीम के साथ मंगलवार रात हुआ आदमखोर का एनकाउंटर.