राजधानी दिल्ली में NCTC की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिला बात क्या कर लिया राष्ट्रीय जनता दल को नीतीश पर हमले का एक मौका मिल गया. साथ ही नीतीश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर हमला करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश का मोदी से हाथ मिलाना कुछ और नहीं उनका असली चेहरे को बयां करता है.