डायनासोर को आपने फिल्मों में खूब देखा. डायनासोर को आपने किताबों में खूब पढ़ा. इंसानों ने डायनासोर को कभी नहीं देखा. क्योंकि इंसानी सभ्यता के आने से पहले खत्म हो गया डायनासोर का वजूद. क्या इंसानों का वजूद भी डायनासोर की तरह खत्म होने की कगार पर है.