आज गणेश चतुर्थी है और देश भर में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना हो रही है. सबके प्यारे गणपति आज सज धज कर विराजमान हो गए हैं और अगले नौ दिनों तक एक दंत दया वंत  की पूजा अर्चना होगी. क्या आम और क्या खास सभी गणपति की वंदना में लग गए हैं.