राजधानी में डेंगू के मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 35 नए मामले सामने आए. इसी के साथ ही दिल्ली में डेंगू के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 646 हो गई. डेंगू के लार्वा ने अब राष्ट्रपति भवन और संसद के नज़दीक भी दस्तक दे दी है.रेल भवन और कृषि भवन के पीछे वाटर चैनल में भी डेंगू का लार्वा मिला है. दूसरी तरफ सरकार वही घिसा पिटा दावा कर रही है कि हर ज़रूरी कदम उठाया जा रहा है.