सरकार दिल्ली में ब्लूलाइन को फेज़-आउट करने में लगी हुई है. डीटीसी का रवैया ऐसा है कि वो कभी भी पब्लिक-ट्रांसपोर्ट नहीं बन पाई और मेट्रो हर रूट पर है नहीं. ले-देकर बचता ऑटो का विकल्प, लेकिन ऑटोवाले भी अपना तरीका बदलने को तैयार नहीं हैं.