यमुना के पानी का जायजा लेने गए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश मुश्किल में पड़ गए. जयराम रमेश यमुना का जायजा लेने के लिए वजीराबाद बैराज गए हुए थे. यहां वो जिस बोट में सवार थे अचानक नदी के बीच में उस बोट में कुछ खराबी आ गई और बोट का इंजन बंद हो गया. हालांकि बाद में एक दूसरी बोट भेजी गई.