देश में गर्मी बेतहाशा बढ़ रही है. पूरा हिन्दुस्तान मॉनसून की झमाझम होने वाली बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है लेकिन मॉनसून है कि हिन्दुस्तान को जोरदार झटका देने के मूड में है. बुरी खबर आई है कि पश्चिमी हवा चलने से पुरवैया हवाओं को जोर कमजोर पड़ गया है और इस वजह से पूरे उत्तर भारत को मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए तरसना पड़ सकता है.