भारत स्वाभिमान का नाम लेकर सियासत शुरू करने वाले योगगुरू बाबा रामदेव की नजर दलित वोट बैंक पर भी है. इसीलिए बाबा को ये बोलने में जरा गुरेज नहीं है कि मूर्तियां भूख नहीं मिटा सकतीं. बाबा ने अपने लोगों को बस्तियों में जाकर काम करने को भी कह दिया है.