एक बार फिर अन्ना हजारे ने सरकारी लोकपाल पर वार करते हुए कहा कि जिस बिल से सीबीआई ही बाहर है वह बिल कैसा होगा इसके बारे में किसी को भी बताने की ज्यादा जरूरत नहीं है. उन्होंने इस बिल को निक्कमा करार देते हुए कहा सोनिया को मीडिया के सामने बहस के लिए चुनौती भी दे डाली.