तेलंगाना समर्थकों ने आज बंद बुलाया है. दिल्ली के आंध्रभवन में तेलंगाना समर्थक की लाश न रखने देने पर नाराज तेलंगाना समर्थकों ने ये फैसला किया है. इधर कल इसी मुद्दे पर आंध्रभवन के ओएसडी की पिटाई करने वाले विधायकों और पूर्व सांसद पर दिल्ली के तिलक रोड थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.