चुनाव में प्रत्याशियों का काफिला चलता है, गाड़ियों की कतार चलती है, पैसों की बारिश होती है, ढेरों ताम झाम होते हैं, लेकिन एक ऐसे प्रत्याशी से मिलिए, जो साइकिल और रिक्शे से चलता है. आप इन्हें हल्के में मत लीजिएगा, ये जनाब छह बार विधायक रह चुके हैं.