शादी विवाह के मौके पर लोग अक्सर हथियारों की नुमाइश से गुरेज नहीं करते. ये जानते हुए कि ऐसी हरकतें हादसों को अंजाम देती हैं. ये खतरा तब और दोगुना हो जाता है जब सामने वाले पर नशा सवार हो. कुछ ऐसा ही हुआ एक बार फिर दिल्ली में.