दिल्ली से भोपाल तक कल दिनभर सियासी ड्रामा चलता रहा. कांग्रेस के बाइस विधायकों के बगावत के बाद बीजेपी को भी अपने विधायकों के टूटने की चिंता सताने लगी। बीजेपी रातों-रात कल अपने सारे विधायकों को लेकर मानेसर ले आई. देखिये आधी रात का ड्रामा.