केदारनाथ के पास वासुका ताल के फटने से 60 से ज्यादा श्रद्धालु बह गए. अब तक पांच शवों को निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन के मुताबिक लोगों के बचने की उम्मीद बेहद कम है. राजेश कुमार, डीएम उत्तरकाशी ने कहा कि बारिश में फंसे यात्रियों को राहत कैंप में पहुंचाया गया है.