पश्चिम बंगाल के मालदा के करीब हादसे का शिकार हुई गुवाहाटी बेंगलोर एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. पूर्व रेलवे के मुताबिक गुवाहाटी बैंगलोर एक्सप्रेस की छह बोगियां जमीरघटा के पास पटरी से उतर गईं और दूसरे ट्रैक पर दूसरी तरफ से आ रही अजीमगंज पैसेंजर की इससे टक्कर हो गई.