गुजरात के वापी शहर में बीती रात एक 3 मंजिला इमारत अचानक से भरभरा कर धड़ाम हो गई. आशंका है कि अभी भी मलबे में 5 से 6 लोग दबे हो सकते हैं. राहत का काम अभी भी जारी है. हालांकि फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है. लेकिन, अनहोनी की आशंका से यहां मौजूद लोगों का मन बैठा जा रहा है.राहत कार्यों में जेसीबी मशीनों को लगाया गया है. किसी भी हालात से निपटने के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. यह हादसा वापी के गुंजन इलाके में GIDC हाउसिंग कालोनी में हुआ है. बताया जा रहा है कि धराशाई हुई ये 3 मंजिला इमारत बहुत पुरानी थी. बिल्डिंग में नीचे 2 दुकानें थीं और ऊपर की मंजिल में लोग रह रहे थे.