काल बैसाखी का असर पूर्वी बिहार के इलाकों में तबाही मचा गया. अररिया, किशनगंज और पूर्णिया ज़िलों में तूफ़ान से 25 लोगों की मौत हो गई और हज़ारों घर बरबाद हो गए. फ़सलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को आधी रात के बाद तूफ़ान के साथ-साथ ज़ोरदार बारिश भी आई.