प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपनी रैलियों में राहुल गांधी के बयानों को निशाने बनाने से नहीं चूकते. बुधवार को भी यूपी के महाराजगंज में जब मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने राहुल के बयानों का मजाक बनाया.पीएम मोदी ने नारियल के जूस विदेश में बेचने संबंधी बयानों को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और तंज कसा. अब पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी ने नारियल नहीं बल्कि पाइनएप्पल जूस के बारे में कहा था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को शासन के बजाए अगर मजाक ज्यादा पसंद है तो सिद्धू से कहूंगा कि कपिल के कॉमिडी शो में उन्हें भी साइडरोल दिलवा दें.