एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू हो रहा है लेकिन जीएसटी के आने से पहले ही दिल्ली के बड़े होलसेल बाजारों में जबरदस्त सन्नाटा नजर आ रहा है. दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक सदर बाजार में हर तरह का थोक कारोबार होता है. लेकिन घर के सामान से लेकर किचन और एफएमसीजी प्रोडक्ट तक सभी दुकानों में सन्नाटा पसरा है. साथ में 100 शहर, 100 खबर में देखिए अन्य न्यूज भी...