बिहार के डीजीपी अभ्यानंद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बोधगया में रविवार को 10 धमाके हुए. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक और बम बरामद किया गया जो फट चुका था. यानी कुल 10 बम धमाके हुए थे. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.