रजनीकांत के फैन्स पर छाया फिल्म काला का जादू, मुंबई के कार्निवाल सिनेमा के बाहर रिमझिम फुहार के बीच झूमते नाचते नजर आए फैन्स. केसरिया साड़ी में फिल्म देखने माथे पर कलश लेकर बड़ी तादाद में पहुंची दक्षिण भारतीय महिलाएं, फिल्म देखने से पहले जमकर लगाए ठुमके. फिल्म काला को लेकर रजनीकांत के युवा फैन्स में खासतौर पर देखा गया जबरदस्त उत्साह, फिल्म के पोस्टर के आगे समरसॉल्ट करते दिखे फैन्स . मुंबई में सुबह 4 बजे फर्स्ट शो से पहले फैन्स ने काटा केक, फिल्म के पोस्टर पर लोगों ने चढ़ाए फूल और दूध.