भारत की रणनीति सूझबूझ और अमेरिका की तल्खी के बाद पाकिस्तान के आए होश ठिकाने, आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा के चैरिटी जुटाने पर लगाई रोक. जमात उद दावा के साथ साथ फलह ए इंसानियत समेत कई संगठनों पर पाक ने लगाई पाबंदी, सभी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लगाया था बैन. अमेरिक का पाकिस्तान पर अबतक का सबसे बड़ा हमला- राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- पाक की मदद करना हमारी मूर्खता..15 साल में 33 अरब डॉलर की मदद का कोई फायदा नहीं.