हनीप्रीत से हकीकत निकलवाने में जुटी पुलिस....पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा बठिंडा. एसआईटी हनीप्रीत को बठिंडा सुखदीप कौर के घर लेकर जाएगी ... हनीप्रीत कई दिनों तक सुखदीप के घर पर ही छिपी थी. हनीप्रीत से पंचकुला के सेक्टर 20 थाने में पूछताछ...हनीप्रीत के साथ सुखदीप से भी सवाल जवाब. आज सुबह 7 बजे सेक्टर 23 के चंडीमंदिर थाने से सेक्टर 20 लाई गई थी हनीप्रीत...हनी के साथ सुरक्षाबल और पुलिस की टीम.