यूपी की बागपत जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या को लेकर यूपी में हडकंप है. जेल में घुसकर शूटर ने गोली बरसाई और जान चली गई, लेकिन बागपत ले जाने से पहले एक ऑडियो से कई सवाल खड़े हो रहे हैं- ये बातचीत बजरंगी के वकील और जेल डॉक्टर के बीच है- सुनिए वो आवाज जहां डर है और सवाल भी. देखिए वीडियो.